Delhi CM Rekha Gupta Attack News: CM रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर..पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है...और जांच में आरोपी के डॉग लवर होने की बात भी सामने आई...वैसे ये किसने सोचा था कि स्कूल में जिस कुत्ते पर चार लाइन वाला essay याद किया जाता है... कुत्ता पालतू जानवर है...दो आंख..चार टांग होती हैं...इंसान के घर की रक्षा करता है..we love dog..इस तरह की बातें बच्चे याद करते हैं...अब उन्हीं कुत्तों को लेकर समाज दो भागों में बंटता नजर आ रहा है...और ये समझना जरूरी है कि देश में आवारा कुत्तों को लेकर सिचुएशन क्या है...