Dehradun Accident: ऐसी Speed Breaker की कहानी जहां 2 मिनट में हो रहा था एक हादसा

  • 5:55
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2024

 

Dehradun Accident: सड़क पर स्पीड ब्रेकर इसलिए बना होता है ताकि आप वक्त पर अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर दें और सही सलामत आगे बढ़ें। लेकिन स्पीड ब्रेकर सड़क पर दिखे ही नहीं और हादसे होने लगें तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। देहरादून में एक स्पीड ब्रेकर इतने खराब तरीके से बना था कि 15 मिनट में सात हादसे हो गए। आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी है।

संबंधित वीडियो