Kalki Movie Box Office पर छाई, Weekend पर 500 Crore से ज्यादा कमाई की उम्मीद

Kalki Movie ने Box Office पर धूम मचा दी है. करीब 21 लाख टिकटों की एजवांस बुकिंग के साथ कल्कि ने सिनेमा घरों में दस्तक दी. film ने पहले दिन देश में 92 करोड़ और दुनियाभर में 175 करोड़ का कारोबार किया. बताया जा रहा कि वीकेंड पर कल्कि 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है.

संबंधित वीडियो