प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने NDTV से कहा, 'ये फैसला बहुत पहले ही हो गया था कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगी.' जब उनसे कहा गया कि इस बारे में उन्होंने ही इशारा किया था तो उन्होंने कहा, मैंने कभी ऐसा कोई इशारा नहीं किया. मैंने तो ये कहा था कि मैं आपको संस्पेंस में छोड़ रहा हूं.'