दिल्ली में चुनाव है तो दो पहलुओं पर तनाव है पहला पहलू है तरह तरह के वादों का दूसरा पहलू है धर्म का यानी ध्रुवीकरण का। आज बीजेपी ने संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी किया और छात्रों से लेकर युवाओं तक के लिए ढेरों वादे किए। केजरीवाल बीजेपी के उन वादों को खतरनाक बता रहे हैं। वादों पर आरपार के बीच केजरीवाल के रामायण को लेकर दिए उदाहरण पर विवाद ख़ड़ा हो गया है। बीजेपी अब केजरीवाल को चुनावी हिंदू बता रही है लेकिन सवाल ये कि चुनाव के वक्त धर्म की सियासत क्या सिर्फ एक ओर से है।