Delhi Politics: दिल्ली चुनाव में आखिर कहां गायब हो गए विकास के मुद्दे?

  • 30:25
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2025

दिल्ली में चुनाव है तो दो पहलुओं पर तनाव है पहला पहलू है तरह तरह के वादों का दूसरा पहलू है धर्म का यानी ध्रुवीकरण का। आज बीजेपी ने संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी किया और छात्रों से लेकर युवाओं तक के लिए ढेरों वादे किए। केजरीवाल बीजेपी के उन वादों को खतरनाक बता रहे हैं। वादों पर आरपार के बीच केजरीवाल के रामायण को लेकर दिए उदाहरण पर विवाद ख़ड़ा हो गया है। बीजेपी अब केजरीवाल को चुनावी हिंदू बता रही है लेकिन सवाल ये कि चुनाव के वक्त धर्म की सियासत क्या सिर्फ एक ओर से है।

संबंधित वीडियो