Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरा दमखम लगा रही है. वह हर वो वादे कर रही है, जिससे वोटर्स को लुभाया जा सके. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरवाल ने अब बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव के बाद किराएदारों के लिए भी मुफ्त बिजली और पानी दिया जाएगा. केजरीवाल का ये वादा आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है. बता दें कि शु्क्रवार को बीजेपी ने चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था. अब आम आदमी पार्टी ने नेहले पर देहला मारते हुए किरायेदारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. #DelhiElections #Delhi #AAP #Atishi #PMModi #AmitShah #ArvindKejriwal #Nomination #ParveshVerma #NewDelhiSeat #FreeElectricity #Tenants