Donald Trump ने Panama Lake वापस लेने का किया दावा तो भड़क उठा ये देश, क्या होगा अंजाम?

  • 3:27
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2025

Donald Trump On Panama Lake: पनामा नहर..जो Atlantic Ocean और Pacific Ocean को आपस में जोड़ती है...वो पनामा नहर जिसे हासिल करने की जिद पर अड़े हैं डोनाल्ड ट्रंप..ट्रंप ने दुनिया में छिड़ी जंग रुकवाने का भले ही दावा किया हो मगर अब पनामा नहर के चलते कहीं एक नई जंग ना छिड़ जाए. डोनाल्ड ट्रंप ने जब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली तो इसके तुरंत बाद ही अपने भाषण में उन्होंने एक ऐसी बात बोल दी जिसने एक नया संग्राम शुरु कर दिया है..ट्रंप ने वैसे तो इस दौरान कई सारी बड़ी बातें कहीं लेकिन यहां बात हो रही है बीत कई दिनों से चर्चा में रही पनामा नहर की..ट्रंप ने शपथ लेते ही कह दिया कि वो पनामा लेक वापस लेकर रहेंगे..बस फिर क्या था शुरु हो गया एक और नया बवाल..ट्रंप के इस बयान की खबर जैसे ही पनामा के राष्ट्रपति को लगी वैसे ही उन्होंने इस पर पलटवार कर दिया और ट्रंप को कड़ी चेतावनी दे डाली.

संबंधित वीडियो