मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में एक घुसपैठिए के हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान को घटना के पांच दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. सैफ अपने परिवार के साथ करीब पौने पांच बजे घर के लिए निकले. डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की जरूरत है. सैफ के घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घुसपैठिए ने 15 जनवरी की रात को अभिनेता (54) पर कई बार चाकू से वार किया था. उन्हें कई जगह चोट आई थी, जिसके कारण अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी.