Davos: NDTV Banega Swasth India 2025 में Minister of Food Processing Industries Chirag Paswan ने Food For All को लेकर NDTV के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत की भोजन क्षमता को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि भारत के पास पूरी दुनिया की भूख मिटाने की क्षमता है.