Kerala Dalit Girl Rape Case: केरल में दलित समुदाय से आने वाली एक एथलीट के जिस्म को उसके सहपाठी, साथी एथलीट्स और यहां तक की उसके कोच ने भी कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. लेकिन अब उन सारे आरोपियों का कच्चा चिट्ठा खुलना शुरू हो गया है. हैरानी की बात ये है जब ये दलित बच्ची महज 16 साल की नाबालिग थी तभी से उसकी आबरू के साथ खिलवाड़ शुरू हो गया था.