अब असली ब्लैकमेल शुरू होता है. आप ने अपना एड्रेस दे दिया , फोन नंबर दे दिया. कुछ दिनों के बाद फर्जी कस्टम अफसर आप को फोन करते हैं. कहते हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आप का सामान पहुंच गया है. कस्टम डिपार्टमेंट से बोल रहे हैं और आप को कस्टम ड्यूटी देनी पड़ेगी. आप को लगता है कि आप का सामान आ गया है फिर आप कस्टम ड्यूटी के रूप में पैसा जमा कर देते हैं. तुरंत यह एक कस्टम रिसीप्ट आप को भेज देते हैं की आप ने पैसा दिया है लेकिन यह रिसीप्ट पूरी तरह फर्जी होता है. असली कस्टम रिसीप्ट नहीं होता है. न असली कस्टम डिपार्टमेंट का इसके साथ कोई लेना देना होता है.