New India Co-Operative Bank Bank Ban: कांदिवली पश्चिम महावीर नगर स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध की खबर सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह बैंक के बाहर लोगों को लंबी लाइन लग गई. लाइन में लगा हर एक शख्स बैंक में जमा अपने पैसों के लिए परेशान नजर आया. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को शहर स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. आरबीआई के प्रतिबंधों की खबर जैसे इस बैंक के ग्राहकों को लगी वो बिना देरी किए आज सुबह बैंक पहुंच गए. हर कोई बस अपने खाते में जमा पैसे निकालने की उम्मीद से बैंक के बाहर खड़ा है. आरबीआई के आदेश के अनुसार एक ग्राहक इस बैंक से केवल पांच लाख रुपये ही निकाल सकता है. इसके अलावा ग्राहकों को लॉकर में रखे सामान को निकालने की अनुमति भी दी गई है.