Mumbai: कांदिवली पश्चिम महावीर नगर स्थित न्यू इंडिया कॉपरेटिव बैंक के रातो रात बंद होने की खबर सामने आने के बाद बैंक के बाहर लोगों को लंबी लाइन लग गई. लाइन में लगा हर एक शख्स बैंक में जमा अपने पैसों के लिए परेशान नजर आया. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को शहर स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. जिसमें जमाकर्ताओं द्वारा धन की निकालना भी शामिल है. आरबीआई के इन प्रतिबंधों की खबर जैसे इस बैंक के ग्राहकों को लगी वो बिना देरी किए आप सुबह ही बैंक पहुंच गए. हर कोई बस अपने खाते में जमा पैसे निकालने की उम्मीद से बैंक के बाहर खड़ा है.