New India Co-Operative Bank Scam: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के आरोपी हितेश मेहता को आज पूछताछ के लिए EOW ऑफिस लाया गया. हितेश मेहता ने 122 करोड़ निकालने की बात क़बूली है. उसके मुताबिक़ उसने ये पैसे अपने क़रीबियों को दिए हैं. बैंक के पूर्व जनरल मैनेजर रहे हितेश मेहता ने कोविड के दौरान ही रुपए निकालने शुरू कर दिए थे. कैश संभालने का ज़िम्मा हितेश मेहता को ही दिया गया था.