New India Co-Operative Bank Bank Ban: रिजर्व बैंक ने मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है. RBI ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए इस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं. अब ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट या किसी भी अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकेंगे. इतना ही नहीं, बैंक कोई नया लोन भी नहीं दे सकेगा और न ही किसी तरह की नई डिपॉजिट स्वीकार कर सकेगा. रिजर्व बैंक के इस फैसले से लोगों में हड़कंप मच गया है. जैसे ही जानकारी अकाउंट होल्डर्स तक पहुंची, ब्रांच के बाहर बड़ी अफरातफरी के हालात पैदा हो गए. बड़ी संख्या में लोग अपने पैसे निकालने के लिए वहां इकट्ठा हो गए. लंबी लंबी कतारें लग गईं.