फूड एप जोमेटो में एक कस्टमर ने खाना इसलिए कैंसिल कर दिया क्योंकि डिलिवरी बॉय मुस्लिम था. उसने किसी हिंदू डिलिवरी बॉय को भेजने को कहा और बाद में उसने ऑर्डर कैंसिल कर दिया. जिसके बाद जोमेटो ने ऐसा रिप्लाई दिया जिसको सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अमित शुक्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैंने जोमेटो का ऑर्डर कैंसिल कर दिया है. उन्होंने मेरा खाना मुस्लिम राइडर को दिया साथ ही कहा कि वो राइडर चैंज नहीं कर सकते और पैसा रिफंड भी नहीं करेंगे.' शख्स ने एक अन्य ट्वीट में सावन के महीने का हवाला देते हुए मुस्लिम राइडर से खाना लेने से मना कर दिया. अमित शुक्ला के ट्वीट पर जोमेटो ने लिखा- 'भोजन का कोई धर्म नहीं होता, यह खुद एक धर्म है.'