दिल्ली (Delhi) में 18 साल से ऊपर के लोगों को सोमवार से कोरोना वायरस (Coronavirus) का टीका (Vaccine) लगेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मुताबिक साढ़े चार लाख वैक्सीन दिल्ली आ चुकी हैं. वैसे वॉक इन टीकाकरण नहीं होगा. इसके लिए पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा और रजिस्टर करना होगा, तभी टीका लगवाया जा सकेगा. दिल्ली में आज भी कुछ प्राइवेट अस्पतालों में और सरकारी सेंटर पर टीकाकरण हुआ है.