कोरोना के इस घड़ी में अनाथ बच्चों की मदद कौन कर रहा है. ऐसे ही मददगारों में से एक नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी (Nobel Laureate Kailash Satyarthi ) ने NDTV से कहा कि तमाम बच्चों ने इस महामारी में अपने अभिभावकों को खो दिया. तमाम एजेंसियों की मदद से एनजीओ बचपन बचाओ आंदोलन (Bachpan Bachao Andolan) को 353 ऐसी कॉल रिसीव हुई हैं, जो ऐसे बच्चों से जुड़ी हुई हैं. इनमें से 93 बच्चे हैं, जो अपने मां-बाप को खो चुके हैं. लेकिन तमाम ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें पालन-पोषण, दवाओं, घर और अन्य चीजों की जरूरत है, लिहाजा ऐसे बच्चों की मदद को यह संगठन आगे आया है. इन बच्चों को कोरोना की दूसरी लहर के साथ तीसरी लहर की मार से बचाने की अपील सत्यार्थी ने की है.