महाराष्ट्र में कोरोना (Corona Virus) के सबसे ज्यादा मरीज हैं, लेकिन मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों (Nurses) पर भारी दबाव है. एक नर्स 70 मरीजों को देख रही है, कांट्रैक्ट पर आई नर्सों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. स्वास्थ्य अस्पतालों से जुड़े NGO साथी के मुताबिक, कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहीं नर्सों को न तो भत्ता मिल रहा है और न ही समय पर वेतन. जबकि एक नर्स 70-80 मरीजों को देख रही है. जहां मरीज कम हो रहे हैं, वहीं उन्हें निकाला जा रहा है. पुणे, ठाणे और सोलापुर में नर्सें सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं.