कर्नाटक सरकार (karnataka) ने फैसला लिया है कि डेनमार्क, ब्रिटेन औऱ नीदरलैंड से पिछले 14 दिनों में बेंगलुरु आने वाले लोगों की पहचान की जाएगी. इन देशों में कोरोना वायरस का नया खतरनाक स्ट्रेन (Corona Virus New strain) फैला है. कर्नाटक के दोनों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चौकसी बरती जा रही है. केंद्र सरकार ने 22 दिसंबर से ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक (Uk Flight Ban) लगा दी गई है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि नया वायरस स्ट्रेन ज्यादा जानलेवा नहीं है, लेकिन तेजी से फैलता है. करीब एक हजार लोग इन यूरोपीय (Europe) देशों से आए हैं.