Karnataka में कोरोना के मामले तो तेजी से घटे हैं, लेकिन अब नया संकट खड़ा हो गया है. कर्नाटक के ठंडे वाले क्षेत्र बेंगलुरु (Bangalore), चिकमंगलूर, चामराज नगर और शिवमोगा जैसे शहरों में सांस लेने में दिक्कत और सर्दी-खांसी के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिसे सारी वायरस (Karnataka Sari Virus,) से जुड़ा माना जा रहा है. दिसंबर में ऐसी शिकायतों में 150 फीसदी उछाल आया है. डॉक्टरों का कहना है कि रोज 8-12 मामले हर चिकित्सक के पास आ रहे हैं. इन सभी का कोरोना टेस्ट हो रहा है, क्योंकि दोनों के लक्षण मिलते-जुलते हैं.