देश के साथ दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं. भारत में छह महीने में सबसे कम केस मिले हैं. बीते दो हफ्तों से भारत में 30 हजार से कम मामले हैं. मृत्यु दर दो फीसदी से कम हुए हैं. हालांकि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता बनी हुई है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की कई बार लहर आई हैं और यूरोप के कई देशों में इसी तरह तेजी से मामले बढ़े हैं. लिहाजा लोगों और सरकारों को सतर्कता बनाए रखी हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को पहले की तरह बनाए रखना है.