यूके में कोरोना स्ट्रेन के लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं. इसी बीच यूके के उड़ानों पर पाबंदियां हटने के बाद मुसाफिरों का आना शुरू तो हो चुका है, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं, स्वीकृति द्विवेदी की इस रिपोर्ट में देखिए. दरअसल, यूके से आने वाले मुसाफिरों के लिए एयरपोर्ट पर इंस्टीट्यूशनल कोरंटीन को अनिवार्य कर दिया गया है. चाहें वो कोरोना पॉजिटिव हों या नहीं. वहीं मुसाफिरों का कहना है कि लैंड करने के बाद भी वह घंटों तक अपना RTPCR टेस्ट किए जाने का इंतजार करते हैं. ने वाले हफ्तों में हजारों लोग आने वाले हैं.