भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन (कोवैक्सिन) को भी आपात इस्तेमाल की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी देने की सिफारिश कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने यह सिफारिश ड्रग कंट्रोलर जनरल (DGCI) को भेज दी है. कोवैक्सिन (Bharat Biotech Covaxin) पूरी तरह स्वदेशी वैक्सीन है. यह भारत की पहली ऐसी COVID-19 वैक्सीन है जिसे देश की शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान निकाय ICMR के सहयोग से स्वदेश में ही विकसित किया गया है. इससे पहले ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड को भी हरी झंडी मिल गई है, जिस पर भी DGCI निर्णय लेगी. मंजूरी के साथ ही कुछ ही दिनों में टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसके लिए ड्राई रन यानी पूर्व अभ्यास भी देश भर में हो रहा है.