देश में कोरोनावायरस के खिलाफ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. फिलहाल स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अगर देश में अब तक हुए टीकाकरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति देखें तो कर्नाटक में अब तक सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. हालांकि कि कर्नाटक में कोवैक्सीन का विरोध किया जा रहा है. इस पर राज्य सरकार का कहना है कि सुरक्षित है इसलिए इजाजत दी. कोवैक्सीन से डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी परहेज कर रहे हैं.