हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में कोरोनावायरस का दायरा बढ़ रहा है. गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं से लोग परेशान हैं. राज्य में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां हर 10वां शख्स कोरोना से संक्रमित है. कैथल के एक गांव में 30,000 की आबादी में 3616 लोग कोरोना की चपेट में हैं. ग्रामीण कहते हैं कि इलाके में कोरोना के मामले बढ़ने का सबसे बड़ा कारण प्रशासन की अनदेखी है. जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है, उनकी कोई देखरेख नहीं कर रहा है.