दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिला है. जिसे B.1.1.529 कहा गया है और डब्ल्यूएचओ ने इसे Omicron नाम दिया है. इसे डब्ल्यूएचओ ने वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है. यह कितना घातक है और भारत में इससे बचाव के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, बता रहे हैं परिमल कुमार.