देश में कोरोनावायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,291 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं. साल 2021 में एक दिन में आए कोरोना मामलों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते 24 घंटे में 118 लोगों की मौत हुई है. लगातार पांचवें दिन 20,000 से ज्यादा केस आए हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोनावायरस की दूसरी लहर देश में दस्तक दे रही है? एक्सपर्ट से जानिए जवाब...