कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोले- अनुच्छेद 14 के खिलाफ है तीन तलाक बिल

  • 3:51
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2019
लोकसभा में तीन तलाक को लेकर गुरुवार को तीखी बहस हुई. इस दौरान कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने इस बिल का कड़ा विरोध करते कहा कि बीजेपी सरकार निजी मंशा के तहत तलाक-ए-बिद्दत को तीन साल के लिए अपराधिक घोषित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह बिल महज मुस्लिम पुरुषों को सजा देने के लिए बनाया जा रहा है. गोगोई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अगर तालाक-ए-बिद्दत के मामले आ रहे हैं तो जरूरी है कि मुस्लिम महिलाओं को घरेलू हिंसा के कानूनों के बारे में जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा कि जब तलाक-ए-बिद्दत जैसी चीज रह ही नहीं गई है तो एक मुस्लिम महिला के पास भी उतना ही अधिकार है जितना कि एक हिंदू महिला के पास है. (साभार: लोकसभा टीवी)

संबंधित वीडियो