Congress Meeting Today: दिल्ली में आज Congress Working Committee की अहम बैठक हो रही है और CWC बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा में Congress Party का नेता बनाने की यहाँ पर मांग हो सकती है. KC वेणुगोपाल (KC Venugopal) , मणिकम टैगोर (Manickam Tagore), गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) समेत कई नेता यहाँ पर ये मांग जो है वो करेंगे और CWC बैठक में congress के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर मंथन हो रहा है । बैठक में party अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य CWC के सदस्य शामिल है