फिल्‍म रिव्‍यू : 'कमांडो 2' में एक्‍शन दमदार लेकिन स्क्रिप्‍ट में दम नहीं

  • 3:04
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2017
विद्युत जामवाल की एक्‍शन पैक्ड फिल्म 'कमांडो 2' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्‍म का निर्देशन किया है देवेन भोजानी ने और इसके कई निर्माताओं में से एक निर्माता हैं विपुल शाह. फ़िल्म में मुख्य भूमिकाए निभाई हैं, विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, फ्रेडी दारूवाला, ईशा गुप्ता, ठाकुर अनूप सिंह, सतीश कौशिक और आदिल हुसैन ने. फिल्म 'कमांडो 2' की कहानी है विदेशी धरती से भारत का काला धन वापस लाने की. इस मिशन के लिए चार लोगों की एक टीम मलेशिया जाती है उस शख्‍स को लाने जो मनी लॉन्डरिंग का सबसे बड़ा माफ़िया है जिसके माध्यम से देश के कई भ्रष्ट लोगों ने काला धन मलेशिया में जमा कराया है. तर्क है की उसे पकड़ने से सब वापस मिल जाएगा.

संबंधित वीडियो