सलमान खान की फिल्म 'भारत' रिलीज हो चुकी है. फिल्म का नाम भले ही 'भारत' हो मगर आपको बता दें कि यह एक पैट्रियोटिक फिल्म नहीं है. इस फिल्म की कहानी है भारत नाम के एक किरदार के 8 साल से लेकर 70 साल की उम्र तक के सफ़र की. इस किरदार की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे के समय 8 साल का बच्चा भारत अपनी मां, एक बहन और एक भाई को लेकर हिंदुस्तान आता है और उससे पहले पाकिस्तान में ही उसके पिता और उसकी बहन गुड़िया बिछड़ जाते हैं. भारत आने के बाद वह अपने पिता को किए वादे को पूरा करने की जद्दोजहद में लग जाता है. उसके पिता ने वादा लिया था कि वह अपने परिवार का पूरा ख्याल रखेगा. भारत बचपन से ही सर्कस से जुड़ता है और फिर परिवार को चलाने के लिए गल्फ कंट्रीज में तेल के कुओं में काम करता है. फिल्म के अंत में यह भी दिखाया गया है कि टीवी के कार्यक्रम के माध्यम से बिछड़ी हुई बहन मिल जाती है.