Patakha Movie Review: फुस्स निकली 'पटाखा'

  • 2:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2018
अक्सर उपन्यासों पर फ़िल्म बनाने वाले फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने इस बार चरण सिंह पथिक की शार्ट स्टोरी दो बहनों को चुना और उस पर आधारित फ़िल्म बनाई पटाखा. इस फ़िल्म की कहानी है 2 बहनों बड़की और छुटकी की जो एक दूसरे की बड़ी दुश्मन हैं और बात बात पर बुरी तरह लड़ती हैं और खूब मार पीट करती हैं. इनके पिता इनसे बेहद प्यार करते हैं मगर इनकी लड़ाइयों से परेशान हैं. कुछ समय बाद इनकी शादी का निर्णय लिया जाता है मगर ये दोनों बहनें अपने अपने प्रेमियों के साथ भाग जाती हैं. उसके बाद क्या होता है.. इसके लिए आप फ़िल्म देखेंगे तो समझ आएगा कि नसीब इन्हें फिर किस तरह एक दूसरे के सामने खड़ा कर देता है.