Odisha के CM के तौर पर Mohan Majhi को सौंपी कमान, दो Deputy CM भी होंगे शामिल

Odisha New CM: ओडिशा में नए मुख्यमंत्री को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. 24 साल से सत्तारूढ़ नवीन पटनायक सरकार को बेदखल करने वाली बीजेपी ने क्योझर से चुनकर आए मोहन चरण माझी को ओडिशा की कमान सौंपी है. राज्य में दो उपमुख्यमंत्रियों के.वी. सिंह देव और प्रवाति परिदा के नाम का भी ऐलान किया गया है. मोहन चरण माझी आदिवासी समुदाय से आते हैं. 

संबंधित वीडियो