ओडिशा का सीएम कौन होगा इसका फ़ैसला आज हो जाएगा. राज्य में आज होने वाली बीजपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी. आज की बैठक के लिए राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पार्टी ने पर्यवेक्षक बनाया है. सीएम पद के लिए सुरेश पुजारी (Suresh Pujari), मनमोहन सामन (Manmohan Samal) और गिरीश मुर्मू (G. C. Murmu) का नाम रेस में चल रहा है. इनमें भी सुरेश पुजारी सीएम पोस्ट के लिए मजबूत कैंडिडेट माने जा रहे हैं. सुरेश ब्रजराजनगर विधानसभा सीट से जीते हैं. वहीं, मनमोहन सामल ओडिशा बीजेपी (Odisha BJP) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. गिरीश मुर्मू को पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का करीबी बताया जाता है. पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था, लेकिन मोदी 3.0 कैबिनेट में उन्हें जगह दी गई। लिहाजा वे सीएम की रेस से बाहर हैं।