राजधानी दिल्ली ठंड से कांप रही है. सर्दी ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ठंड के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है. विज़िबिलिटी इतनी कम है कि सड़कों पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. कोहरे की वजह से उड़ानों में भी देर हो रही है. दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कल दिल्ली में सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. उससे पहले शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 1.7 डिग्री तक पहुंच गया था. मंगलवार को बारिश होने के आसार हैं, ऐसे में ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए दिल्ली में रविवार और सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया है.