Gautam Gambhir News: साल 2025 के पहले ही दिन इंडियन एक्सप्रेस की उस खबर ने सबको सकते में डाल दिया जिसमें टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के अंदर हालात बयां किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में टीम को कहा है कि वो सिचुएशन और टीम के प्लान के मुताबिक नहीं खेल रहे जिसका खामियाज़ा टीम भुगत रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोच गौतम गंभीर (Coach Gautam Gambhir) ने टीम से कहा है कि खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया था, लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। अब से जो भी खिलाड़ी टीम के लिए मेरे प्लान के अनुसार नहीं खेलेंगे, उन्हें थैंक यू कह दिया जाएगा।