NDTV Khabar

Climate Change: Supreme Court ने कहा स्वच्छ पर्यावरण भी मौलिक अधिकार | Khabron Ki Khabar

 Share

Great Indian Bustard: द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड जो राजस्थान का राज्य पक्षी है, वहां की लोक परंपरा, इतिहास, और कहानियों से गहरा जुड़ा रहा है... इसे राजस्थान में गोडावण, महाराष्ट्र में मालढोक और मध्यप्रदेश में सोन चिरैया के नाम से जाना जाता है... कभी उत्तर मध्य और पश्चिम भारत के एक बड़े इलाके में फैले इस पंछी का आकाश सिमटता जा रहा है... आज ये राजस्थान के थार मरूस्थल और गुजरात के कच्छ में एक छोटे इलाके तक सीमित रह गया है...



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com