कॉप 28 की बैठक में जलवायु परिवर्तन पर होगी चर्चा, कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष होंगे शामिल 

  • 22:51
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2023
यूएई में कॉप 28 की बैठक होने जा रही है. दुनिया भर के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और नेता कॉप 28 की बैठक में भाग लेंगे. सभी देश एक टेबल पर बैठकर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों और हमारे भविष्‍य पर मंथन करेंगे. यह बैठक एक ऐसे वक्‍त में हो रही है जब साल 2023 में न सिर्फ भारत ने बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों ने जलवायु परिवर्तन का प्रभाव झेला है या अभी भी उससे जूझ रहे हैं. एनडीटीवी के द ग्रेट क्‍लाइमेट चेंज चैलेंज चर्चा में हम इसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं. 
 

संबंधित वीडियो