नवरात्रि की नवमी को देशभर में श्रद्धालुओं ने शक्ति की पूजा कर व्रत पूरा किया. अब देवी को विदा करने की तैयारी की जा रही है. इस साल कोरोना के चलते दुर्गा पंडालों के दर्शन ऑनलाइन कराए जा रहे हैं. कोलकाता में दुर्गाष्टमी के मौके पर सांसद नुसरत जहां दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची. सांसद जहां ढाक बजाती भी नजर आईं. उन्होंने पूजा में भी हिस्सा लिया.