मुंबई के पास विरार के न्यू विवा कॉलेज में गरबा महोत्सव पर बड़ा विवाद! 22-26 सितंबर के बीच आयोजित नवरात्रि गरबा में लड़कियों के वीडियो चोरी-छिपे बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने और अश्लील चैट्स का मामला सामने आया। लीक चैट्स में हिंदू लड़कियों को 'फंसाने' और अश्लील हरकतों की साजिश का खुलासा, जिसके बाद BJP ने 'लव-जिहाद' का आरोप लगाया। शाहिद नाम के अकाउंट से वीडियो पोस्ट, फैज ने अभद्र कमेंट्स किए