कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे देश को एक अच्छे स्वास्थ्य तंत्र की जरूरत है. लेकिन हकीकत यह है कि स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों से कोसों दूर हैं. हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी नोएडा की. नोएडा के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं हाशिये पर हैं.दिल्ली के दक्षिणी पश्चिमी जिले में एक साल के भीतर सवा दो हजार की मौत और ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद सौ बेड के एक सरकारी अस्पताल का 15 साल में चार बार शिलान्यास होने के बावजूद 4 पेड़ों के चलते अब तक नहीं शुरु हो पाया है.