कोविड-19 महामारी के खिलाफ 'जंग' में जुटे डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों को अपना टीकाकरण कराने से हिचकना नहीं चाहिए. केंद्र सरकार ने यह बात मंगलवार को कही है. देश के शीर्ष मेडिकल विशेषज्ञों और नीति आयोग के सदस्यों ने टीकाकरण की अर्हता रखने वाले लोगों से कोरोना टीकाकरण की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.मेडिेकल विशेषज्ञों के अनुसार टीकाकरण के बाद हल्के-फुल्का विपरीत प्रभाव होना आम बात है लेकिन इसके कारण टीकाकरण से नहीं हिचकिचाना चाहिए.