गृह मंत्रालय ने आज नई गाइडलाइन जारी की हैं. जिससे कि कंटेनमेंट जोन के बाहर दोबारा से चीजें शुरू की जा सकें. 1 जून 2020 से यह गाइडलाइंस लागू की जाएंगी जो कि 30 जून तक लागू रहेंगी. पहले चरण को अनलॉक 1 नाम दिया गया है. इस पर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन को लागू किए काफी वक्त हो चुका है और अब इसे उठाने की जरूरत है. हालांकि लॉकडाउन के उठते ही नागरिकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.