Delhi Latest News In Hindi: एक शख्स को माला पहनाने की होड़ में लोग और उस शख्स के साथ सड़कों पर चलता लोगों को हुजूम. जिस किसी ने भी ये तस्वीर देखी उसे लगा कि ये कोई बड़ा नेता ही होगा जिसके स्वागत में इतने सार लोग जमा हो गए हैं. लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये फूल मालाएं किसी नेता के लिए नहीं बल्कि एक पुलिस अधिकारी के लिए हैं तो वो भी थोड़ी देर के लिए आशचर्य में पड़ गए. और हो भी क्यों ना. दिल्ली के सब्जी मंडी थाने के SHO इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा थे ही इतने खास. जब लोगों को पता चला कि अब उनका यहां से ट्रांसफर हो गया है और अब वो इस थाने से जा रहे हैं तो खुदको भावुक होने से नहीं रोक पाए.