Operation Sindoor: दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार ने जिस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल को तैयार किया है उसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं. केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया गया ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान के झूठ को सबके सामने रखेगा. खास बात ये है कि केंद्र की लिस्ट में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम देख कांग्रेस खुद चौंक गई है. पार्टी नेता इस बात से हैरान हैं आखिर ये कैसे हुआ. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रतिनिधिमंडल में नेताओं को शामिल करने के लिए उनसे एक लिस्ट मांगी थी. उसी लिस्ट के हिसाब से सरकार ने इस प्रतिनिधिमंडल को तैयार किया है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने जिन नामों का सुझाव दिया था केंद्र ने उसमें से एक भी नेता को अपने मंडल में शामिल नहीं किया है.