Audi RS Q8 का Review, MG Windsor EV का बैटरी रेंज टेस्ट और Kia Carens Clavis का रिव्यु | NDTV Auto

NDTV ऑटो शो के सैंतालिसवें एपिसोड में आप सभी दर्शकों का स्वागत है। इस हफ्ते का एपिसोड हैं रोमांच से भरपूर और शुरुआत करेंगे हम आउडी RS Q8 स्पोर्ट सुव के रिव्यु से। गाड़ी के डिज़ाइन में हुए कुछ बदलाव जो हम आपको बताएँगे। साथ ही में इस स्पोर्टी सुव के ड्राइविंग अनुभव के बारे में भी करेंगे बात। फिर हमने सवारी की MG विंडसर EV प्रो MPV की, जिसे मिलता है एक नया, बड़ा बैटरी पैक, बढ़ी हुई रेंज और कुछ नए फीचर्स। हमने इससे ड्राइव किया उत्तर-पूर्वी भारत के वादियों में। आखिर में हम रिव्यु करते हैं नयी किआ करेन्स क्लाविस MPV की जो करेन्स का एक प्रीमियम वर्शन है और इससे मिलता है नया डिज़ाइन, नए फीचर्स, लेकिन इंजन ऑप्शंस पहले जैसे ही हैं

संबंधित वीडियो