डोमिनिका (Dominica) की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के निर्वासन पर रोक लगा दी है. चोकसी को कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र में एंटीगुआ से क्यूबा भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था, जहां वह 2018 से रह रहा था. एंटीगुआ के प्रधान मंत्री गैस्टन ब्राउन ने चोकसी को सीधे भारत वापस भेजने के लिए डोमिनिका से पूछा था लेकिन उसके वकीलों ने इसका विरोध किया. वकीलों ने कोर्ट में कहा कि वांछित व्यवसायी को भारत नहीं भेजा जा सकता क्योंकि वह अब वह भारत का नागरिक नहीं है.