China बना रहा Nuclear Bombs की नई फैक्ट्री, Nuclear Fusion Reactor बढ़ाएगा पड़ोसियों की टेंशन !

  • 2:32
  • प्रकाशित: जनवरी 31, 2025

China Nuclear Fusion Research Centre: हाल ही में सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दखा गया है कि चीन ने एक लेजर-इग्नाइटेड फ्यूजन रिसर्च सेंटर तैयार किया है..जिसमें वो चुपचाप न्यूक्लियर फ्यूजन रिसर्च कर रहा है..चायना की साउथ वेस्ट सिटी मियांयांग में इसे तैयार किया जा रहा है..चाइना पहले से परमाणु हथियारों के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है और अब वो अपनी न्यूक्लियर वेपन केैपिसिटी को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.