ITER Project का France में Inspection करेंगे PM Modi, 20,000 करोड़ रुपये का India का रहा है योगदान

  • 4:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2025

PM Modi To Visit ITER Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फ्रांस दौरे के दौरान दुनिया के सबसे एडवांस्ड फ्यूजन एनर्जी न्यूक्लियर रिएक्टर ITER का निरीक्षण करेंगे। यह प्रोजेक्ट दुनिया के सात सबसे तकनीकी रूप से उन्नत देशों द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य पृथ्वी पर एक मिनिएचर सूरज बनाना है। ITER, जिसका पूरा नाम इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर है, इसमें 'मेड इन इंडिया' की छाप साफ देखी जा सकती है। भारत इस प्रोजेक्ट में लगभग 20,000 करोड़ रुपये (2.5 बिलियन डॉलर) का योगदान दे रहा है और बदले में 100% इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का अधिकार प्राप्त करेगा। इससे भविष्य में भारत में भी फ्यूजन एनर्जी रिएक्टर बनाने का रास्ता खुलेगा। ITER अब तक का सबसे महंगा विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोग है, जिसमें भारत भागीदार है।

संबंधित वीडियो